यहां एक व्यक्ति को स्टाफ द्वारा मृत बताने का मामला सामने आया है।मेडिकल काॅलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती लामाचौड़ क्षेत्र निवासी मरीज के साथ ऐसी हरकत को लेकर परिजनों ने नाराजगी जताई। अब अस्पताल प्रबंधन मामले की जांच करने की बात कह रहा है।

Advertisement

चिकित्सा कर्मी ने बताया मृतलामाचौड़ निवासी एक व्यक्ति को तीन सितंबर को तबीयत बिगड़ने पर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह जब रिश्तेदार मरीज को देखने पहुंचे तो वहां के चिकित्सा कर्मी ने मृत बता दिया। इससे परिवार में खलबली मच गई। बाद में पता चला कि वह जीवित है।

इस बाबत मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी का कहना है कि परिजनों के पहुंचने पर त्रुटिवश स्टाफ ने उस व्यक्ति को मृत बता दिया था, वैसे यह नहीं होना चाहिए था। इस प्रकरण में सभी पहलू को देखा जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीएस तितियाल का कहना है कि अभी कोई शिकायत पत्र नहींं मिला है। प्रकरण संज्ञान में आया है और मामले की जांच कराई जाएगी। एमएम

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement