( महारैली में प्रस्तुत हुआ एक और नया मुद्दा,उत्तराखंड पहाड़ी समुदाय(अनुसूचित जनजाति दर्जा)

Advertisement

विधेयक,साथ ही जीआईसी खूंट में पानी और सेनार रौन डाल चाण मैं सड़क के डामरीकरण करने और पुल बनाने लेकर जनता मुखर)गांधी पार्क अल्मोड़ा में राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष आचार्य विनोद तिवारी एडवोकेट के नेतृत्व में विशाल रैली का आयोजन किया गया ।

रैली में स्थानीय विधायक मनोज तिवारी पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति रहे जिन्होंने आंदोलन को समर्थन दिया। इस कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू भोज आंदोलन को समर्थन दिया।

राष्ट्र नीति संगठन ने अपनी दो सूत्री मांगों को बढ़ाकर के तीन सूत्र किया है जिसमें पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने और ना पहाड़ी जिलों को अनुसूचित जनजाति क्षेत्र घोषित करने की मांग आंदोलन में की गई है जो आंदोलन की आगे की मुद्दों में शामिल रहेगा। साथ साथ जीआईसी खूंट विद्यालय में पानी देने और सड़क निर्माण का मुद्दा भी जारी रहेगा।

लंबे समय से पूरे उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्र को अनुसूचित जनजाति क्षेत्र मांग घोषित करने की मांग में जोर पड़ा है प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार आंदोलन भी हैं और अब अल्मोड़ा में इस पर लंबा आंदोलन किया जाएगा। वहीं अनुसूचित जनजाति का यह विधेयक उत्तराखंड सरकार को केंद्र की सरकार को और स्थानीय विधायक को इसका ड्राफ्ट भेजा जा चुका है।

आज इस मौके पर अजय जोशी (एस्प्रेंट कोचिंग),सुशील शाह,विनय किरौला, दीप सिंह डांगी,किरण आर्या,मदन सिंह बिष्ट,नंदन सिंह बिष्ट, गोविंद प्रसाद, धीरेन्द्र गैलकोटी, जेसी दुर्गापाल,प्रकाश जोशी, वैभव पांडे,नीरज पवार, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

Advertisement
Ad Ad Ad