( खेल जगत में शोक की लहर, शोक संवेदना का सिलसिला जारी)
घनचौआ के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर एवं कोच श्री दिनेश चंद्र पंत के आकस्मिक निधन पर खेल जगत ने दुख जताया हैं, पूर्व क्रिकेटर राजेंद्र बोरा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की अल्मोड़ा ने एक बेहतरीन क्रिकेटर और कोच खो दिया उन्होंने बताया की एक मैच में उन्होंने लगातार तीन चौके मारे जिससे वह घनचौवा के नाम से मशहूर हो गए, उन्होंने रानीखेत के बिड़ला अशोका हाल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल मछखाली में भी कोच के रूप में कार्य किया श्री पंत क्रिकेट के साथ-साथ टेबल टेनिस के भी अच्छे खिलाड़ी रहे उनके निधन पर पूर्व क्रिकेटर राजेंद्र बोरा शेर अली सुदर्शन लाल शाह मनोज सनवाल, क्रिकेट कोच लियाकत अली बॉक्सिंग फेडरेशन के गोपाल खोलिया, वॉलीबॉल कोच श्याम भट्ट, , एथलेटिक्स चैंपियन पुष्कर नेगी, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी दीपक वर्मा पंकज टम्टा, गणेश साही, दीपक थापा हेम रौतेला, सुरेंद्र सिंह बिष्ट आदि ने दुख व्यक्त किया।
