नैनीताल। नियमों को दरकिनार कर टैक्सी स्कूटी को किराये पर देना संचालक को काफी महंगा पड़ गया। पांच सौ रुपये कमाने के चक्कर में अब उसे 36 हजार रुपये भरने होंगे। दरअसल स्कूटी बाइक संचालक ने थोड़ेे से रुपये के लालच मेें नाबालिगों को किराए पर स्कूटी दे दी, लेकिन वे पुलिस की नजर में आए गए। जिला मुख्यालय नैनीताल में नाबालिगों को टैक्सी स्कूटी किराए पर देने पर पुलिस ने स्कूटी सीज कर स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के पुलिस कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को तल्लीताल क्षेत्र में तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश सिंह बोरा चेकिंग अभियान में जुटे थे।
इस दौरान गांधी चौक चौराहे पर दो बच्चे एक टैक्सी स्कूटी लेकर गुजरे तो उन्होंने स्कूटी रोक ली। जब स्कूटी चालक से डीएल मांगा तो उसने नहीं होने की बात कही। पूछताछ में पता चला कि दोनों नाबालिग हैं। नाबालिगों ने पूछताछ में बताया कि वह पांच सौ रुपये देकर स्कूटी किराए में लाए हैं।
थाना प्रभारी बोरा ने बताया कि स्कूटी संख्या यूके 04 टीबी 7612 को सीज कर 36 हजार का कोर्ट चालान किया गया है। साथ ही नाबालिग को स्कूटी किराए पर देने पर मल्लीताल निवासी कुनाल रेशवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने नगर की जनता से विशेष अपील की है कि कोई भी परिजन व टैक्सी बाइक संचालक नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें।
