। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी रीना जोशी ने, एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह व विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार में ध्वजारोहण किया व संविधान की शपथ दिलाई ।उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतीय संविधान के प्रेरणा स्रोत बाबा साहेब अंबेडकर सहित सभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं संविधान निर्माताओ को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शहीदो, वीर जवानों को नमन किया व सभी को 75 वे गणतंत्र दिवस की बधाइयां व शुभकामनाएं दी।जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय से विभागीय विकासपरख झांकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।झांकी शहर के विभिन्न सड़क मार्गों से होते हुए पुलिस लाईन परेड में शामिल हुई ।

पुलिस लाईन में बैंड की धुन पर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पंत के नेतृत्व में पुलिस,आईटीबीपी,एसएसबी , यातायात पुलिस, महिला पुलिस,होमगार्ड,एनसीसी,पीआरडी भव्य परेड आयोजित हुई । परेड का निरीक्षण मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रीना जोशी व एसपी लोकेश्वर सिंह द्वारा किया गया व परेड की सलामी ली गई । बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के सभी जनता को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी । उन्होंने कहा आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था व आज हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र है व सबसे सशक्त लोकतंत्र भी हैं।उन्होंने कहा हमारे संविधान में सभी को समान अधिकार दिए गए है,साथ ही नागरिक कर्तव्य भी निर्धारित किए हैं।हमे अपने अधिकारों के साथ ही अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा हम भाग्यशाली है कि हम 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहे है। 75 वर्ष में हमने हर क्षेत्र में तरक्की की है सरकार प्रदेश व जनपद के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा जनपद में पर्यटन के साथ ही मिलेट को बड़ावा दिया जा रहा है । शहर में जाम से निजात दिलाने हेतु पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि वनराजी जनजातियों को पीएम जनमन के अंतर्गत सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभावित किया जा रहा है । जल जीवन मिशन के अर्न्तगत जनपद में 779 पेयजल योजनाएं बनायी जा रही है जिसमें से 432 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है साथ ही 347 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है।

जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्रों को सड़क के साथ ही संचार व्यवस्था से जोडने के लिए गुंजी, ज्योलींकांग, नाभीड़ांग, कालापानी में 04 नये बीएसएनएल टावर स्थापित किये जा चुके है। इसके अलावा वीएसओएफ योजना के अर्न्तगत जनपद पिथौरागढ़ में 74 नये टावर स्थापित किये जा रहें है जिसमें से 07 टावर स्थापित कर दिए गये है।संचार व्यवस्था को दूरुस्थ करने के लिए जीओ के 25 नये टावर स्वीकृत है जिसमें से 21 स्थापित किये जा चुके है। इस अवसर पर स्कूली छात्र- छात्राओं व सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। पुलिस विभाग व छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न करतब भी पेश किए गए।विकास से जुड़े विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रीना जोशी एवं द्वारा 20 पुलिस विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने वालों,9 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को अंग वस्त्र तथा गणतंत्र दिवस पर झांकियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि में प्रतिभाग करने वालों को प्रशस्ति पत्र, देकर सम्मानित किया गया। परेड मे एसएसबी को टुकड़ी प्रथम, आईटीबीपी दितीय था पुलिस की टुकड़ी तृतीय रही। तथा विभागीय झांकी मे उद्यान प्रथम, कृषि दूतीय आपदा तृतीय, व स्वजल की झांकी चौथे स्थान मे रही जिन्हे अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्य दर्जा मंत्री गणेश भंडारी,बीजेपी जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े, मुख्य विकास अधिकारी व नंदन कुमार अपर जिलाधिकारी डा शिव कुमार बरनवाल,संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा , सीओ नरेंद्र पंत,युवा कल्याण अधिकारी डी एन दिवेदी, रीफ प्रबंधक प्रतीम भट्ट, उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय,आदि अधिकारी सहित पुलिस, अर्धसैनिक दल, जनता मौजूद थी।

Advertisement