(प्रत्येक सफल प्रत्याशी को छ हजार रुपए साल की राशि मिलेगी, राजेश बिनवाल डाक अधीक्षक अलमोडा़,)

राजेश बिनवाल डाक अधीक्षक अलमोडा़ ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है किडाक विभाग द्वारा दो चरणों (फिलेटली क्विज प्रतियोगिता तथा प्रोजेक्ट) में आयोजित “दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना 2024-25” के तहत संपूर्ण उत्तराखंड परिमंडल के कक्षा 6 से 9 के 10-10 अर्थात कुल 40 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को अंतिम रूप से दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना हेतु परिमंडलीय कार्यालय, देहरादून द्वारा चयनित किया गया है, जिसमें अल्मोड़ा मंडल के कुल 7 छात्रों द्वारा अंतिम चयन सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया गया है, जिनका विवरण निम्न प्रकार से है—
विजेताओं के नाम1.सुश्री आराध्या बगड्वाल पुत्री श्री महेंद्र सिंह पी.एम. श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज, अल्मोडा6000/-कक्षा 6 वर्ग में प्रथम स्थान
2.श्री कार्तिक शाही पुत्र श्री पुष्कर सिह शाहीआर्मी पब्लिक स्कूल, अल्मोडा6000/-कक्षा 6 वर्ग में छठा स्थान
3.कु० अंकिता पुत्री श्री गणेश चन्द्र सिंहविवेकानन्द अल्मोडा इण्टर कॉलेज,6000/-कक्षा 6 वर्ग में आठवा स्थान
4.श्री परिचय पांडे के पुत्र श्री दीपक पांडेआर्मी पब्लिक स्कूल, अल्मोडा6000/-कक्षा 7 वर्ग में दूसरा स्थान
5.श्री चन्द्रेश टम्टा पुत्र श्री कुन्दन टम्टापी.एम. श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज, अल्मोडा6000/-कक्षा 7 वर्ग में छठा स्थान
6.श्री भाष्कर जोशी पुत्र श्री नवीन चन्द्रपी.एम. श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज, अल्मोडा6000/-कक्षा 8 वर्ग में छठा स्थान
7.कु० महक कनवाल पुत्री श्री श्याम सिह कनवालआर्मी पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा6000/-कक्षा 9 वर्ग में चौथा स्थानउपर्युक्त सभी सफल छात्रों को ₹6000 की वार्षिक छात्रवृत्ति डाक विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी
