( रोडवेज पदाधिकारियों के फोन स्विच आफ, थाना कोतवाली अलमोडा़ में मुकदमा पंजीकृत, विवेचना शुरू)

Advertisement

उत्तराखंड परिवहन निगम अल्मोड़ाके लोअर माल रोड स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे में रोडवेज की बस से कुचलकर एक सफाई कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई है।

हादसे के बाद से बस का चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। वाल्मीकि समाज के पदाधिकारियों समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और फरार चालक की खोजबीन की जा रही है।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।बृहस्पतिवार को दिल्ली से बागेश्वर की ओर जा रही रोडवेज की एक बस (संख्या यूके-07- ए-4449) माल रोड पर खराब हो गई। बस को आईएसबीटी के वर्कशॉप तक पहुंचाने के लिए डिपो की ओर एक चालक मौके पर भेजा गया। चालक बस को लेकर वर्कशॉप के पास पहुंचा तो उसने पहले बस को आईएसबीटी गेट से टकरा दिया। बाद में अंदर खड़ी चार पांच बसों पर भी जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयानक थी कि एक बस के पीछे सफाई कर रहा सफाई कर्मचारी विकास उर्फ विक्की (36) पुत्र स्व. शिवचरण निवासी वाल्मीकी बस्ती उसी बस का टायर के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने सफाई कर्मचारी के शव को बस के नीचे से बाहर निकाला। वाल्मीकी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर पंवार ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे के बाद भी डिपो का कोई भी पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

रोडवेज के पदाधिकारियों से फोन से सम्पर्क कर जानकारी लेनी चाही तो फोन स्विच आफ मिले। थाना कोतवाली अलमोडा़ द्वारा बताया गया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, तथा विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement