“( उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा सिनियर सिविल जज सिनियर डिवीजन अलमोडा़ के मार्गदर्शन में हुआ रेली का आयोजन)

Advertisement

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन में और माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के आदेशानुसार दिनांक 23/05/2025 24/05/2025 को “सड़क सुरक्षा:जीवन रक्षा” दो दिवसीय जागरूकता अभियान के अनुक्रम में दिनांक 24/05/2025 को पुलिस विभाग व परिवहन विभाग के सहयोग से रघुनाथ सिटी माल से जागरुकता बाइक रैली आयोजित की गई।

जागरुकता रैली को श्रीमती अनीता चंद संभागीय परिवहन अधिकारी अल्मोड़ा व सी.ओ अल्मोड़ा द्वारा शपथ दिलाई गई एवं हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।रघुनाथ सिटी माल से टैक्सी स्टैंड तिराहा,जलाल तिराहा, बेस तिराहा, करबला होते हुए वापस रघुनाथ सिटी माल पर रैली का समापन किया गया। रैली में यातायात के नियमों / संकेतों, राहवीर योजना 2025, राहवीर को पुरस्कृत करना-गुड सेमेरिटन अर्थात सड़क दुर्घटना में पीड़ित की मदद करने वाले व्यक्ति जिसने पीड़ित की मदद स्वर्ण काल(Golden hour) एक घंटे के भीतर की गई हो, ऐसे व्यक्ति को भारत सरकार परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की रोड सेफ्टी सैल के तहत चलायी जा रही” राहवीर”योजना के तहत चयनित कर 25,000 रु तक नगद रशि तथा प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा आदि की जानकारी प्रदान की गई एवं पंफ्लेट व पोस्टर भी वितरित किये गए।

श्रीमती रश्मि भट सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अल्मोड़ा,अधिकार मित्र व पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहें।

Advertisement
Ad Ad Ad