नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक रेलवे फाटक, बनभूलपुरा के पाससार्वजनिक स्थान पर फाटक बंद होने के दौरान शराब पीते हुए आपस में झगड़ा-मारपीट कर रहे थे। इस अव्यवस्थित कृत्य से सार्वजनिक शांति भंग होने की स्थिति उत्पन्न हुई।
पुलिस की कार्यवाही
जिसके बाद इस वायरल वीडियो का एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी को सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा तत्परता दिखाते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्तियों की पहचान कर 04 युवकों रोहित बिष्ट, निवासी नवाबी रोड, 2. क्षितिज सिंह, निवासी नवाबी रोड, 3. अमित, निवासी बिटोरिया, 4. दिलशाद, निवासी बागजाला, गोलापार को हिरासत में लिया गया। साथ ही मौके पर उपयोग की गई दोनों मोटरसाइकिलें, UK-04 AG 0164, UK-04 AJ 6237 को कब्जे में लेकर सीज किया गया। उक्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्यवाही कर जुर्माना जमा करवाया गया।


