(सैन्य अधिकारियों तथा तहसीलदार ने दी श्रद्धांजलि, पत्नी रितु का ‌ रो रो कर बुरा हाल, माता पुत्र का पार्थिव शरीर देख बेहोश , क्षेत्रवासियों का लगा श्रद्धांजलि देने का तांता)

Advertisement

गरमपानी– रामगढ़ ब्लॉक के जौरासी गौणा निवासी सैनिक अजय नेगी का पार्थिव शरीर मंगलवार को घर पहुँचाया गया। जिसके बाद सैनिक अजय नेगी का सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। पिछले 22 सितम्बर को अजय नेगी अपनी 3 दिनों की छुट्टी के बाद रुड़की को जाते समय हरिद्वार में एक सड़क हादसे में मौत हो गयी थी।

जिसके पार्थिव शरीर आज सुबह 11 बजे घर पहुचाया गया। जिसके बाद अजय बिष्ट की पत्नी रितु नेगी ने जैसे ही अपनी पति का शव देखा तो वह शव के साथ लिपट कर बेशुद हो गयी। वही उनकी माता मुन्नी देवी भी अपने बेटे पार्थिव शरीरको देख कर बेशुद हो गयी। वही सैनिक के अन्तिम झलक देखने के व श्रद्धांजलि लिए आसपास के सैकड़ो लोग उनके घर पहुँच गए। जिसके बाद सैनिक अजय नेगी के पार्थिव शरीर को सैन्य संम्मान के साथ उनके गाँव के मोक्षधाम में ले जाया गया।

जहाँ अजय नेगी को तहसीलदार बी सी भण्डारी तथा 19 कुमाऊं रेजीमेंट के कप्तान एन सोनी द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी।सैनिक लकी नेगी को 19 कुमाऊँ रेजिमेंट द्वारा तिरंगा चढ़ा दिया गया। ग भाई लकी नेगी द्वारा अजय नेगी को मुखाग्नि दी गयी।

इन दौरान 19 कुमाऊं रेजिमेंट रानीखेत के 24 सिपाहियों ने तथा तहसीलदार बी सी भण्डारी , कप्तान एम सोनी, सूबेदार बचे सिंह जलाल, सूबेदार मोहन चन्द्र जोशी, हवलदार संजय सिंह, सैनिक शेर सिंह, सैनिक ललित सिंह, पट्टी पटवारी विजय नेगी, संतोष सिंह, महेंद्र नेगी, मोहित सिंह, हीरा सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement