(नगर पालिका परिषद् अल्मोडा़ के सार्वजनिक मार्ग को अकेले साफ कर, महात्मा गांधी को श्रृदाँजलि दी, देखिये विडियो)

Advertisement

आज पूरा राफ्टिंग स्वच्छता मिशन अभियान कर राष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रृदाँजलि अर्पित कर रहा है, सरकारी विभाग अभियान चला रहे है। अल्मोडा़ तल्ला जोशी खोला के सेवानिवृत्ति प्राप्त कर समाज सेवा को जीवन का हिस्सा बना चुके शंकर दत्त भट्ट ने आज स्वछता अभियान में खुद अकेले नगर पालिका परिषद् अल्मोडा़ के सार्वजनिक मार्ग की सफाई कर एक मिशाल पेश की हे, साथ ही पालिका पर आरोप लगाया है सफाई कर्मी सफाई नहीं करते है, देखिए वीडियो। ऐसे वरिष्ठ नागरिक को अल्मोडा़ पालिका, नगर वासियों व जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित करने की पहल आवश्यक है।

Advertisement
Ad