(कविता)

Advertisement

आज के पावन दिवस पर,

किस तरह करें तुमको नमन।।

श्वेत परिधान से सुसज्जित,

शान्ति दूत तुम्हें नमन।।

आला गले में सज बने माला,

तुम्हें बार बार नमन।।

जीवनदान दे पालनहार करने वाले देवदूत,

तुम्हें बार बार नमन।।

रात दिन रोगियों की सेवा में रहते संलग्न,

तुम्हें बार बार नमन।।

सहनशीलता, शालीनता, प्रसन्नता के प्रतीक ,

तुम्हें बार बार नमन।।”

एक जुलाई ” है चिकित्सक दिवस,

आज महत्वपूर्ण दिवस पर विशेष नमन।।

समाज के देवदूत चिकित्सक चिकित्सक दिवस पर ,

करते तुम्हें विशेष नमन।।

देव दूत चिकित्सक नमन, नमन, नमन, प्रतिदिन कोटिश, कोटिश नमन

( संजय कुमार अग्रवाल, अलमोडा़)

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement