बैंगलुरू। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो सतपाल बिष्ट नेयहां जयपुर से प्रकाशित मीडिया त्रैमासिक जर्नल कम्युनिकेशन टुडे का लोकार्पण किया ।

Advertisement

राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र के पूर्व अध्यक्ष प्रो संजीव भानावत के संपादन में यह जर्नल पिछले 27 वर्षों से निरंतर प्रकाशित हो रहा है।

प्रो बिष्ट ने कहा कि कम्युनिकेशन टुडे का मीडिया लिटरेसी और सामाजिक लोकमंगल विषय पर प्रकाशित यह विशेषांक मीडिया कर्मियों, मीडिया शिक्षकों एवं शोधार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है ।

प्रो बिष्ट का कहना था कि फेक न्यूज़ की बढ़ती प्रवृत्ति के दौर में मीडिया लिटरेसी आज की महती आवश्यकता है । उन्होंने मीडिया लिटरेसी को विभिन्न पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनाने की आवश्यकता भी महसूस की।

जर्नल के संपादक प्रो संजीव भानावत ने कहा कि लगभग साढे चार सौ पृष्ठों के इस विशेषांक में देश विदेश के विभिन्न अंचलों से मीडिया लिटरेसी के विभिन्न पक्षों पर लगभग 50 आलेखों का संकलन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कम्युनिकेशन टुडे के मीडिया से जुड़े विविध पक्षों पर 10 से अधिक महत्वपूर्ण विशेषांक प्रकाशित हो चुके हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement