भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 2 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को नैनीताल जिले में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि सभी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक), सरकारी व निजी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र एक दिन के लिए बंद रहेंगे।
Advertisement
यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। भारी बारिश के चलते नदियों-नालों में तेज बहाव, जलभराव और भूस्खलन जैसी घटनाएँ हो सकती हैं, जिससे संवेदनशील क्षेत्रों में खतरा बढ़ सकता है। जरूरत पड़ने पर विद्यालय प्रमुख की अनुमति से शिक्षकों व कर्मचारियों को बुलाया जा सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान घर पर सुरक्षित रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
Advertisement


