हल्द्वानी: जिलाधिकारी के निर्देश पर चोरगलिया सितारगंज मार्ग में स्थित सुखी नदी के निर्मित पुल के नदी द्वारा कटाव को रोकने के लिए आज उप जिलाधिकारी हल्द्वानी रेखा कोहली की अध्यक्षता में राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग द्वारा स्थलीय निरीक्षण के उपरांत नदी के डायवर्सन का कार्य शुरू किया गया।

Advertisement

इसके अलावा उप जिला अधिकारी रेखा कोहली ने विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश वह जल भराव के चलते सुखी नदी, सूर्या नाला और शेर नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र में हल्की बरसात के चलते नदी नालो की स्थिति सामान्य रही। उप जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को निर्देश दिए की भारी बारिश या नदी में पानी बढ़ते ही दोनों तरफ से आवागमन रोक कर लोगों को सुरक्षित किया जाना आवश्यक है। पुलिस प्रशासन सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad