उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवंअध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के आदेशानुसार एवं जन शिक्षण संस्थान धारानौला अल्मोड़ा के तत्वाधान में 19/03/2024 को ग्राम सरकार की आली में सिलाई व कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया व वहां उपस्थित महिलाओं को उनके विकास सामाजिक आर्थिक राजनीतिक व शैक्षणिक कार्यकलापों में उनकी भागीदारी के संबंध में जागरूक कर उन्हें संवैधानिक व विधिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया व नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के शिकार) योजना, 2015, मानव तस्करी, साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी/घोटालों,कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 (संक्षेप में POSH अधिनियम) के प्रावधानों, ज़मानत, जमानतनामे, वारंट,अपराधों की सुनवाई आदि के प्रावधानों, सभी स्तरों पर पूर्ण और समान प्रतिनिधित्व और भागीदारी और सभी महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण, नालसा( नशीली दवाओं के दुरूपयोग से पीडितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना) 2015, दिव्यांगजन कौशल विकास और दिव्यांगजन रोजगार सेतु एप ,जरूरतमंद व्यक्तियों/वादियों/आम लोगों को ऑनलाइन कानूनी सेवाएं हेल्पलाइन नंबर-15100, एडीआर, नालसा के वेब पोर्टल LSMS, LAIS एवं वेब साइट आदि की जानकारी दी गई। शिविर में जन शिक्षण संस्थान से श्रीमती हेमा काण्डपाल व पैरा लीगल वालिंटियर भावना तिवारी आदि भी उपस्थित रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement