उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा अति दूरस्थ, दुर्गम क्षेत्र स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दन्या, अटल उतकृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दन्या , राजकीय प्राथमिक विद्यालय दन्या वराजकीय महाविद्यालय दन्या में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया व जागेश्वर धाम में लगे श्रावणी मेले में विधिक स्टाल का निरीक्षण किया गया।निशुल्क सरल कानूनी जानमाल पुस्तकें भी वितरित की गई ।

Advertisement

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित छात्र- छात्राओं को नालसा(वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2016, वरिष्ठ नागरिकों के माता-पिता के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम 2007, बच्चों के अधिकारों,साइबर अपराध, साइबर बुलिंग, साइबर स्टोकिंग ,नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं के खतरे से पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015 एवं सामाजिक, मानसिक और शारीरिक संकट पैदा करने वाली नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव व रोकथाम आदि विषयों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा प्रेषित उत्तराखण्ड के खिलाड़ी, गीतकार व सिनेमाजगत के कलाकारों द्वारा नशे के दुष्परिणामों के विषय पर जागरुकता हेतु बनी विडियो भी छात्र- छात्राओं को दिखाई गई व किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख संरक्षण) अधिनियम,2015 के पम्फलेट भी वितरित व चस्पा किए गए। राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। शिविर में विद्यालयों के अध्यापकगण व पैरा लीगल वालियंटर विनीता आर्या, यमुना प्रसाद व विजय कुमार उपस्थित रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement