( व्यापार मंडल अल्मोड़ा के प्रतिनिधियों को मुलाकात के दौरान पुलिस कप्तान ने दिया आश्वासन)

Advertisement

जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा और नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा से मुलाकात करी, पदाधिकारियों ने दीपावली पर्व मै अल्मोड़ा की बाजारों और व्यापारियों की सुरक्षा को देखते हुए पूरे नगर ओर बाजार मै पुलिस गश्त को व्यापक रूप से कराने की बात पर जोर दिया, क्योंकि दीपावली पर्व मै हजारों की संख्या में जब बाजारों पर जनता होती है तो बाजारों मै चोर, ठगो और अराजकतत्वों की संख्या भी बढ़ जाती है जिस पर लगाम लगानी जरूरी है व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों की इस बैठक का उद्देश्य नगर की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और दीपावली जैसे बड़े पर्व के दौरान व्यापारियों और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है ।

विगत दिनों एक व्यापारी पर हुये आत्मधाती हमले को देख व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ अराजकतत्वों द्वारा नगर मेंभय का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है ऐसे अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विश्वास दिलाया गया कि पुलिस गश्त पूरे नगर में बड़ा दी जाएगी वह खुद भी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे , व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि पूरी व्यापार मंडल अपने छोटे बड़े व्यापारियों के साथ है और कही भी अपने व्यापारियों का अनहित नहीं होने देंगे, और कहीं पर भी व्यापारी का शोषण हुआ तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई के लिए किसी भी हद तक जाना पड़े तो जाएंगे उन्होंने कहा कि पूरा व्यवहार मंडल एक परिवार की तरह है और सभी व्यापारी इसकी शाखाएं हैं और किसी भी व्यापारी के आने पर संपूर्ण व्यापार मंडल पदाधिकारी एक साथ खड़े रहेंगे नगर अध्यक्ष अजय वर्मा और नगर सचिव वकुल साह ने भी व्यापारियों को एकजुट रहने के लिए कहा है और सभी नगर के व्यापारियों से निवेदन किया है कि अपनी अपनी दुकानों के आगे की सीसीटीवी कैमरे इस तरीके से लगाए की कोई भी अभद्रता या कोई भी घटना का साक्ष्य जुटाने में कोई भी दुविधा का सामना न करना पड़े, बैठक में जिला अध्यक्ष सुशील शाह प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी,जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल जिला मंत्री अतुल पांडे जिला संरक्षक राकेश तिवारी व्यापारी राजीव गुररानी नगर अध्यक्ष अजय वर्मा नगर सचिव वाकुल सह सचिव अश्विन नेगी आदि व्यापारी जब उपस्थित थे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad