उत्तराखण्ड़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 11 फरवरी 2024 को उत्तराखण्ड दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन किया गया जिसमें सनशाइन क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी सूरज नाथ गोस्वामी का चयन होने पर सनशाइन क्रिकेट एकेडमी के प्रबंधक / कोच कमल भट्ट द्वारा बधाई दी इससे पूर्व सनशाइन क्रिकेट एकेडमी के पवन कुमार राष्ट्रीय पैरा t20 प्रतियोगिता मै खेल चुके है सनशाइन क्रिकेट एकेडमी अल्मोड़ा के हर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए अपना हुनर दिखाने के लिए मंच प्रदान करते आ रहॉ है सभी खिलाड़ी यदि क्रिकेट मै अपना हुनर दिखाना चाहते है ओर किसी भी प्रकार की मदत की जरूरत है तो आप लोग एकेडमी में आकर बात कर सकते है सूरज नाथ गोस्वामी स्याई देवी क्षेत्र मै रहते हुए भी अभ्यास के लिए सनशाइन एकेडमी में आते है कोच कमल भट्ट ने उन्हें हफ्ते मै तीन दिन बालिंग के गुर सिखाए जा रहें है सूरज नाथ ने बताया एकेडमी में अभ्यास के कारण ही उनका चयन उत्तराखण्ड दिव्यांग टीम से हुँआ है सूरज नाथ गोस्वामी का चयन होने पर उनके पिता भुवन नाथ गोस्वामी कोच कमल भट्टखेल प्रेमि ,संदीप गोस्वामी जगदीश गिरी गोस्वामी सुशील साह जी ,महेश, हरीश,(चन्दन लटवाल जी गिरीश अधिकारी अध्यापक योग विज्ञान विभाग अल्मोड़ा)एवं सनशाइन क्रिकेट एकेडमी सभी ने खुशी व्यक्त की

Advertisement