आज दोपहर में नैनीताल रोड पर भीमताल मोड़ के पास अचानक नैनीताल से हल्द्वानी आ रही एक रोडवेज बस (UK07PA4445) के दोनों पहिए अचानक जाम हो गए और रोडवेज बीच रोड में खराब हो गई। वीकेंड में वाहनों के अधिक दबाव के कारण यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

Advertisement

जिसकी सूचना मिलने पर सीपीयू की टीम क्रेन सहित मौके पर पहुंचे। वाहन के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही मौके पर मौजूद नहीं थे। सीपीयू कर्मियों ने वाहन में सवार यात्रियों को अन्य संसाधनों के माध्यम से गंतव्य तक भिजवाया।

सीपीयू जंबो में तैनात कांस्टेबल रोहित सिंह ने रोडवेज ड्राइवर न होने पर स्वयं स्टेयरिंग पर बैठकर क्रेन ऑपरेटर महेश भट्ट के साथ मिलकर काफी प्रयासों के बाद क्रेन से रोडवेज की बस को खींचकर एच.एम.टी रोड पर खड़ा कराया गया। जिससे यातायात पुनः सुचारू रूप से चलवाया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर ड्राइवर को बुलाया गया ड्राइवर से पूछने पर उसने अपना नाम करण कंबोज बताया।

ड्राइवर ने रोडवेज बस में खराबी होने का कारण फैन बेल्ट टूटना बताया। आगंतुक पर्यटक, यात्रियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा नैनीताल पुलिस के कार्य को सराहा।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement