राजकीय महाविद्यालय गुरुनाबांज,अल्मोड़ा में “निष्पक्ष मतदान एवं मतदात जागरूकता” कार्यक्रम के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने, निष्पक्ष मतदान करने, चुनावी साक्षरता बढ़ाने हेतु व निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया । जिसमें छात्र-छात्राएं अपने परिवार आसपास क्षेत्र एवं समाज के अन्य लोगों को वोटर बनाने हेतु तथा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए लोकतंत्र का महत्व समझा सकें ।

Advertisement

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी जसवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए निडर, निर्भीक व निष्पक्ष मतदान करने तथा मतदान के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया । राजकीय पॉलिटेक्निक दन्या से उपस्थित प्रकाश पाण्डेय व प्रताप सिंह के द्वारा EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की दोनों यूनिटो कंट्रोल यूनिट और वैलिट यूनिट की कार्यप्रणाली के विषय में प्रत्यक्ष जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदान प्रतिशत बढ़ाने व निष्पक्ष मतदान करने के लिए स्वंसेविको द्वारा नारे लगाते हुए ग्राम गैंगहेट व गुरुनाबांज में रैली निकाली गयी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामावतार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी जसवीर सिंह ,डॉ.मनोज कुमार ‘भोज’ डॉ. राजीव कुमार, डॉ. मंजू चंद्र, डॉ. दीपाली कनवाल, श्री देवेंद्र कुमार, हिमांशु पंत , सहायक कर्मचारी व महाविद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहे

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement