वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा आगामी 09 सितंबर 2024 से 15 सितंबर 2024 तक हल्द्वानी में आयोजित होने वाले मां नंदा सुनंदा मेला एवं शोभा यात्रा को शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ संपन्न कराने हेतु सम्बन्धितों के साथ गोष्ठी का आयोजन किये जाने के निर्देश पर आज दिनांक 06/09/2023 को श्री प्रकाश चंद एसपी सिटी हल्द्वानी की अध्यक्षता में मां नंदा सुनंदा मेला एवं शोभा यात्रा को शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मां नंदा सुनंदा इंटरनेशनल सेवा ट्रस्ट आयोजन कमेटी एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Advertisement

उक्त गोष्ठी में श्री ए.पी बाजपे सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्री गणेश भट्ट सहायक नगर आयुक्त हल्द्वानी, श्री समीर आर्य प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा, श्री उमेश मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री शिवराज सिंह निरीक्षक यातायात हल्द्वानी,श्री नीरज भाकुनी थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा, की उपस्थिति रहे जिसमे निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किए गए ।

सर्वप्रथम मीटिंग में श्री समीर आर्य अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा द्वारा *आयोजित मेला कार्यक्रम की रूपरेखा* बताई गई तथा जनपद की पुलिस से मां नंदा सुनंदा मेले को सकुशल शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ संपन्न कराये जाने का अनुरोध किया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी द्वारा मेला आयोजनकर्ताओं से आपसी संबंध में स्थापित करते हुए अनुशासन के साथ कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई।

कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी लगाने की अपील की गई।

सभी वाहनों के लिए निर्धारित पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था की अपील की गई।

पार्किंग स्थलों एवं कार्यक्रम स्थलों पर अपने वॉलिंटियर्स को नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement