( काफी लम्बे समय से बिमारी से जूझ रहे थे अनेक संगठनों के महत्त्व पूर्ण पदों पर रहे)

Advertisement

अल्मोड़ा के जाने-माने आयकर व्यापार कर अधिवक्ता भानु अग्रवाल का विगत तीस मार्च को निधन हो गया,वे काफी लम्बे समय से बिमारी से जूझ रहे थे।

भानु अग्रवाल एडवोकेट एक मृदुभाषी व समाज सेवी प्रतिभा के धनी थे। वेअल्मोड़ा के श्री अग्रवाल सभा के संस्थापक सदस्य रहे, साथ ही महिलाओं के हरियाली तीज त्यौहार को प्रथम बार आयोजित करने में उनका अविस्मरणीय संस्मरण है। उल्लेखनीय है कि भानु अग्रवाल प्यारेलाल अग्रवाल के पोत्र है”नहाडिया”( माकड़वाली) परिवार से हैं ।

इनका परिवार बिट्रिश काल से अलमोडा़ में व्यापार करता चला आ रहा है अंग्रेजी हुकूमत ने प्यारे लाल अग्रवाल को “राय सहाब “,की उपाधि से भी नवाजा गया।भानू अग्रवाल का निधन समाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपूरणीय क्षति है। इनके निधन पर जिला बार एसोसिएशन अलमोडा़, टैक्स बार एसोसिएशन सहित अनेक संगठनों, समाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है।तथा शोक संवेदना का सिलसिला जारी है।

Advertisement
Ad Ad Ad