गणाई गंगोली के कोलूभैर गांव के मूल निवासी मृदुभाषी , सरल स्वभाव व सहयोगी डी के शर्मा बार कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया के सह अध्यक्ष बनने पर समूचे देश से बधाई का सिलसिला जारी आप भी दिजिए बधाई*
उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डी० के ०शर्मा बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया के सह अध्यक्ष बनाये गये हैँ जो उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है,उत्तराखंड से पहली बार किसी अधिवक्ता को यह प्रतिष्ठित पद सौंपा गया है।डी के शर्मा 2004 से अभी तक लगातार बार कांसिल ऑफ़ उत्तराखंड के सदस्य निर्वाचित होते रहे हैं..
इससे पूर्व 2004 से 2010 तथा 2018 से लगातार बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया के सदस्य रहे है।उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उधमसिंह नगर जिला बार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष,हाईकोर्ट के सरकारी अधिवक्ता, अपर महाधिवक्ता तथा वरिष्ठ अपर महाधिवक्ता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। उनको सह अध्यक्ष बनाये जाने पर उनके गृह क्षेत्र गणाई गंगोली में ख़ुशी मनायीं गयी।


