( शहर की पार्किंग व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी अलमोडा़ का आभार व्यक्त किया)
डे केयर संस्था की साप्ताहिक बैठक आयोजित की ग ई। बैठक में नगर में पार्किंग व्यवस्था चालू करने पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा को धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया एवं अनुरोध किया गया कि भैरव मंदिर वाली पार्किंग जो एक साल पहले बन चुकी है को शीघ्र चालू की जाय।
बैठक में सभी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मांग की ग ई कि बन्दरों की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाय बच्चों एवं महिलाओं तथा बुजुर्गों को बन्दरों से बहुत समस्या पैदा हो रहीं है।
सदस्यों ने आशंका व्यक्त की कि बाहर से बन्दरों को छोड़ छोड़ा जा रहा है।इस पर निगरानी की जाय ।
बैठक में रोडवेज की बाहर जाने वाली गाडियों को माल रोड में पांच मिनट समय के लिए जरुर लाया जाय ताकि बाहर जाने वालों नागरिकों को परेशानी न हो। बैठक में मांग की ग ई कि लोअर माल रोड से धारा नौला तक प्रस्तावित टनल का निर्माण किया जाय ।
शहर के यातायात को कम करने हेतु क्वारब कोसी मोटर मार्ग को शीध्र पूरा किया जाय क्वारब से पेट साल लिक मार्ग को भी शीध्र निर्मित किया जाय।
बैठक में इलैक्ट्रिक मीटर को स्वैच्छिक किया जाय। बैठक की अध्यक्षता हेमचन्द्र जोशी और संचालन एम ०सी० काण्डपाल ने किया।


