(समूचे शहर में रिंग रोड की तर्ज परचलेंगे ई रिक्शा बीस नये ई रिक्शे के संचालन की अनुमति महिला सशक्तिकरण में महिला चालकों को परमिट में वरीयता आलोक कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी अलमोडा़)
वरिष्ट नागरिकों की संस्था डे केयर के अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी ने बताया कि जिले के नए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय जी से दिनांक 20 सितंबर 24 को शिष्टाचार भेट की गई थी।वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को जनपद के नागरिकों के हित में अनेक सुझाव दिए गए। इन सुझावों में से एक सुझाव कि नगर में ई रिक्शा की संख्या बढ़ाने तथा इनका संचालन शिखर से करबला तिराहे तक तथा शिखर से पांडेखोला तक भी करने का सुझाव दिया गया था।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनहित की इस मांग को मानते हुए 20 नए ई रिक्शा संचालन की अनुमति प्रदान की गई है।जिलाधिकारी द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए इन ई रिक्शा के संचालन में महिलाओं को वरीयता देने के आदेश भी दिए गए हैं। डे केयर संस्था अल्मोड़ा जिलाधिकारी महोदय के इस सराहनीय कार्य के लिए हृदय आभार व्यक्त करती है।
उधर जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि नगर के अपर माल रोड़, धारानौला क्षेत्र, तथा लोअर माल रोड़ में ई रिक्शा की क्षमता के अनुसार रिंग रोड़ की तर्ज पर ई रिक्शा संचालन पर जिला प्रशासन विचार कर रहा है ताकि नागरिकों को अधिक से अधिक सुहलियत मिल सके