(स्कूल के बच्चों को संविधान व कानूनी जानकारी दी तथा अनेक प्रतियोगिता आयोजित कर पुरुस्कृत किया।) उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मागदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा द्वारा दिनांक 26.11.2023 को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में दूरस्थ स्थान नवोदय विघालय ताडी़खेत में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था के अन्तर्गत संविधान की मूल संरचना के संरक्षक के रुप में न्यायपालिका की भूमिका एवं महत्व, संविधान में उल्लेखित नागरिकों के अधिकार व कर्तव्यों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला जिससे समतामूलक एवं न्याय आधारित समाज की स्थापना सुनिश्चित हो सके तथा नालसा (आपदा पीड़ितों के लिए कानूनी सेवा योजना) 2010 आदि विषयों से संबंधित जानकारी दी गयी।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा शिविर में भारत के संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी गई व संविधान दिवस के अवसर पर विघालय में स्लोगन, निबंध तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भावना, द्वितीय स्थान मृदुल पंत व तृतीय स्थान निशीगन्धा द्वारा प्राप्त किया गया।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिमा आर्या, द्वितीय स्थान भूमिका शर्मा व तृतीय स्थान जिज्ञासा जोशी द्वारा प्राप्त किया गया।वाद- विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जशनदीप कौर, द्वितीय स्थान निशीगन्धा व तृतीय स्थान कनक घुग्तयाल द्वारा प्राप्त किया गया। शिविर में नवोदय विघालय ताडी़खेत,अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य श्री डी.एस.रावत, अध्यापक – अध्यापिकाएं, समस्त स्टाफ, पैरा लीगल वालिंटियर रेखा पंत व हेमा खाती भी उपस्थित रहें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव सिनियर सिविल जज शचि शर्मा नें नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में गोष्ठी कर संविधान दिवस मनाया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement