राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकारण,अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में अति दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र स्थित राजकीय उद्यान विभाग दूनागिरी में मालिकों व श्रमिकों हेतु विशेष विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

इस शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकारण, अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा द्वारा उपस्थित श्रमिकों व मालिकों को विभिन्न श्रम कानूनों, नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कानूनी सेवाएं) योजना 2015, श्रम विभाग में संचालित कानूनी सेवा क्लिनिक,श्रमिक पंजीकरण, नवीनीकरण,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा द्वारा दी जाने वाली विधिक सहायता,नालसा पोर्टल LSMS, LAIS, साइबर अपराध,बाल श्रम प्रतिबंध, श्रमिक क्षतिपूर्ति कानून, बन्दुआ मजदूरी आदि के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही निशुल्क सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया गया।शिविर में पैरा लीगल वालियंटर दीपा चौधरी उपस्थित रहीं।

Advertisement