उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दुर्गम क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज दौलाघट व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलाघट में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2015 ,मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए सरकारी कल्याणकारी योजनाएं,ट्रांसजेंडर लोगों के लैंगिक न्याय अधिकार,आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नागरिकों के अधिकार, मौलिक अधिकार व कर्तव्यों, नालसा टोल – फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100, चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर- १०९८,महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के विशेष कानूनी अधिकार,नालसा (नशीली दवाओं के दुरूपयोग और नशीली दवाओं के खतरे से पीडितों और के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव,साइबर क्राइम, साइबर हरस्समेंट,साइबर बुलिंग,निःशुल्क विधिक सहायता आदि के विषय में जागरूक किया गया एवं MANAS ( मादक पदार्थ निषेध असूचना केन्द्र) हेल्पलाइन नंबर 1933,ई- मेल : [email protected] और वेबसाइट:http://ncbmanas.gov.in भारत सरकार की पहली ट्रोल फ्री राष्ट्रीय मादक द्रव्य विरोधी हेल्पलाइन के विषय में बताया गया व Anti drug campaign व नालसा थीम सॉंग की विडियो भी उपस्थित विद्यार्थियों को दिखाई गईl शिविरों में विद्यालयों के अध्यापकगण,पैरा लीगल वालियंटर शोभा लोहनी, रमा खोलिया व हेमा खोलिया उपस्थित रहें।