( मौके पर घंटों तक रहे,पल पल की खबर ले रहे थे, एस एस पी, तीन टीम ने चारों अभियुक्त को गिरफतार किया, पुलिस कप्तान ने टीमों को पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा)*

Advertisement

घटना-*दिनांक 03/05/2024 को थाना भतरौजखान को सूचना मिली कि रिची और मोहनरी रोड पर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा गौवंश के सिर, पैर व पेट के अन्दरुनी भाग काटकर फेंके है, जिस पर एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में भतरौजखान थाने में एफआईआर नं0- 20/2024 धारा 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई थी।

वरिष्ठ पुलिस देवेन्द्र पींचा ने आज बताया कि उनके निर्देशन व पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने भतरौजखान क्षेत्र में हुयी गोवंश हत्या में लिप्त चारों अभियुक्त को, घटना में लिप्त पिकप वाहन को गिरफत में ले लिया है।

मिडिया को बताते हुवे पींचा ने कहा यह एक ब्लाइंड केस था, मामले की गंभीरता व धार्मिक आस्था को देख वे स्वयं व सीओ रानीखेत/अलमोडा़ खुद अनवारण हेतु जी जान लगा अभियुक्तों की खोज में लगे थे।

पुलिस टीम के अथक प्रयास से तीन अभियुक्त सलीम, इसराइल, व इमरान को दिनांक 05/05/2024 को गिरफतार कर लिया था तथा अभियुक्त हरी सिंह काडा़कोटी उर्फ हरदा को आज गिरफ्तार कर लिया है।

अभियुक्तों के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, आपराधिक इतिहास खोजा जा रहा है। गिरफतार अभियुक्त में सलीम स्वार रामपुर का स्थायी निवासी हैं

,एक लम्बे समय से ग्राम बधाण , भतरौजखान में रह रहा है, इसराइल दड़ियाल जनपद रामपुर, इमरान थाना बाजपुर, हरी सिंह काडा़कोटी उर्फ हरदा ग्राम सूणी भतरौजखान का निवासी है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement