(नैनीताल जनपद पुलिस द्वारा शटल व्यवस्था से कराया जा रहा है कैंची धाम कासुगम दर्शन,नो पार्किंग क्षेत्रों में अवैध रूप से वाहन पार्क कर यातायात बाधित करने वाले 16 चालकों के विरुद्ध हुई कार्यवाही, क्रेन की मदद से हटवायेवाहनकाठगोदाम-हल्द्वानी क्षेत्रों में भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस तत्पर)

Advertisement

नैनीताल जनपद के भवाली क्षेत्र में श्री कैंची धाम( नीब करौली महाराज के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं और पर्यटन के यात्रियों के दबाव चलते हल्द्वानी अलमोडा़ राष्ट्रीय राजमार्ग में घंटों का जाम लगना आम बात हो गयी है वीकेंड और छुट्टियां के दौरान तो हालात और भी बत्तर हो जाते हैं।चार चार जनपदों की लाईफ रोड लाइन में जाम एक चुनौती बन गया है।

जिससे निजात दिलाने हेतु नैनीताल पुलिस जी तोड़ मेहनत कर रही है।नैनीताल जनपद केभवाली क्षेत्रान्तर्गत श्री कैंची धाम दर्शन हेतु आ रहे श्रद्धालु और पर्यटक अपनी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनायें, इसके लिए *श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* के निर्देश पर *क्षेत्राधिकारी भवाली श्री प्रमोद शाह एवं कोतवाली भवाली प्रभारी निरीक्षक श्री उमेश मलिक* के नेतृत्व में पुलिस टीम निरंतर कार्य कर रही है।

*ट्रैफिक का भारी दबाव होने के बावजूद पुलिस पूरी तत्परता से ड्यूटी पर मुस्तैद* है और *यात्रियों के लिए सुविधाजनक यातायात व्यवस्था सुनिश्चितकर रही है। सेनेटोरियम स्थित निर्माणाधीन रोड पर* पुलिस द्वारा लगभग 650 से 700 वाहनों को पार्क किया जा रहा है, और इसके बाद वहां से शटल व्यवस्था के माध्यम से यात्रियों को कैंची धाम दर्शन के लिए भेजा जा रहा है, जिससे उनका यात्रा अनुभव सुगम और सुरक्षित हो सके।

इसके साथ ही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही भी की जा रही है। नो पार्किंग क्षेत्रों में अवैध रूप से पार्क कर यातायात बाधित करने वाले 16 चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 8000 रुपये का जुर्मानाजमा करवाया गया और क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाने की कार्यवाही भी की गई है।

नैनीताल पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील* की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और निर्धारित व्यवस्थाओं का सम्मानकरें। साथ ही, अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थानों में ही पार्ककरें और शटल व्यवस्था का उपयोग करें, जिससे उनकी यात्रा और अन्य यात्रियों का अनुभव बेहतर हो सके।

इसके अतिरिक्त काठगोदाम, हल्द्वानी की ओर से पहाड़ों की ओरनैनीताल, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर आदि जाने वालेपर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुलिस निरंतर प्रयासरत है। इन क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए एवम यातायात के दबाव को कम करने और यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सड़कों पर सक्रिय रूप तैनात है ताकि पर्यटक और श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के अपनी मंजिल तक पहुंच सकें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ‌पी एन मीणा के अनुसार नैनीताल पुलिस का लक्ष्य है कि सभी श्रद्धालु और पर्यटक अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचें और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखें।पुलिस तो अपनी तरफ से जी तोड़ मेहनत कर रही हैं पर कुछ दायित्व आने वाले पर्यटकों व भक्तों का भी है वे यातायात व्यवस्था में सहयोग करें, नियमों का पालन‌‌ करें तथा अनावश्यक जाम , व दुर्घटना की स्थिति पैदा न करें।

Advertisement
Ad Ad Ad