“(1138 फड़-फेरी, दुकान, किरायेदारों को किया चैक, 416 का किया सत्यापन,किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 28 मकान मालिकों पर 10-10 हज़ार का जुर्माना तथा कुल 353 लोगों का किया चालान, चार लाख से अधिक का जुर्माना)
*एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा* के कड़े निर्देश में जनपद नैनीताल में *अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित* करने के लिए *लगातार “ऑपरेशन सेनेटाइज” सत्यापन अभियान* चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 29 मार्च 2025 को *जनपद नैनीताल के सभी थाना चौकी क्षेत्रों में चप्पे चप्पे में “ऑपरेशन सेनेटाइज”* अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी वालों, मजदूरों, ठेलेवालों, किराएदारों, और संदिग्ध तत्वों का शत-प्रतिशत सत्यापन किया गया। *एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी, एसपी क्राइम, सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा पुलिस टीमों का गठन* कर विभिन्न क्षेत्रों में जाकर *सत्यापन कार्यवाही को अंजाम* दिया।
*अभियान में क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी अपने-अपने पुलिस बल के साथ* सक्रिय रूप से शामिल हुए। इस अभियान का उद्देश्य बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करना और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है।
(कुल घर, दुकान, फड़ फेरी, संदिग्ध को चैक किये- 1138,पहचान एप के माध्यम से कुल सत्यापन- 95,मैन्युअल कुल सत्यापन- 321,बिना सत्यापन 83 पुलिस एक्ट में कुल चालान- 63* कोर्ट चालान- 28 जुर्माना 2,80,000 रुपये81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान/ जुर्माना- 262किराएदार, मकानमालिक, फड़ फेरी कुल चालान- 353 की कार्यवाही कर कुल जुर्माना- 4,05750 रुपये वसूला गया एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अपील की है*”हमारा उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण* प्रदान करना है।
यह अभियान समाज में सुरक्षा की भावना को मजबूत करेगा और अपराधों में कमी लाएगा। हमारी पुलिस टीम लगातार ऐसे कदम उठा रही है जिससे क्षेत्र में कोई भी अवांछनीय तत्व न हो।”


