,(शातिर चोर ने भीमताल क्षेत्र में 12 तोला सोने के जेवरातों पर किया था हाथ साफ,**नैनीताल पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी के जेवरातों के साथ किया गिरफ्तार,क्षेत्र की जनता ने जताया आभार, SSP नैनीताल ने पुलिस टीम को किया पुरुस्कृत* )

Advertisement

दिनांक 08.01.2024* को *विनीत जोशी पुत्र स्व0 श्री हेम चन्द्र जोशी* निवासी निकट सरकारी अस्पताल तल्लीताल भीमताल नैनीताल द्वारा थाना भीमताल में तहरीर दी गई कि *दिनांक 07.01.2024* को सपरिवार हल्द्वानी जाने के दौरान उसके घर से *लगभग 12 तोला सोने के जेवरात चोरी हो गये।*

जिसके आधार पर थाना भीमताल में एफ0आई0आर0 नं0 04/24 धारा 380 भा0द0वि0 में *अभियोग पंजीकृत किया गया।*प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेकर *तत्काल पुलिस टीम गठित* करते हुए *मामले का खुलासा एवं शत प्रतिशत बरामदगी* करने हेतु निर्देशित किया गया,डॉ0 जगदीश चन्द्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात* के मार्गदर्शन एवं *श्री नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक भवाली* के निर्देशन एवं *थानाध्यक्ष भीमताल श्री जगदीप नेगी* के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी-पतारसी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर *दिनांक 08.01.2023* को हल्द्वानी जाने वाले रास्ते मे प्रातः 06:58 बजे *चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति आकिल खान पुत्र कामिल खान* निवासी भवाली सरस्वती शिशु देवी मन्दिर भवाली जनपद नैनीताल के पास से *लगभग 12 तोला सोने के जेवरात बरामद कर गिरफ्तार किया गया।अभिय़ुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी किये गये जेवरात को *अपने शौक पूरे करने के लिए बेचने हल्द्वानी जा रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार* कर लिया गया। *अभियुक्त का नाम-* *आकिल खान उम्र 30 वर्ष* पुत्र कामिल खान निवासी भवाली सरस्वती शिशु देवी मन्दिर भवाली जनपद नैनीताल।*बरामद माल का विवरण*1- सफेद धातु डायमंड टाप्स – 02 अदद2-कंगन बड़े पीली धातु – 02 अदद3- पीली धातु कान का टाप्स- 01 अदद4- पीली धातु सोने की अंगुठी- 01 अदद5- पीली धातु कान की गोल बाली- 02 अदद6- पीली धातु की पैडल चैन सहित – 01 अदद7-पीली धातु तिलहरी मय काले दाने – 01 अदद8-पीली धातु मंगलसूत्र – 01अदद

*(कुल 12 तोला लगभग, अनुमानित कीमत मूल्य- 8,40,000.00रु0)* उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करने पर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम की हौसला अफजाई हेतु 2,500 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।**गिरफ्तारी टीम*1-श्री जगदीप नेगी *(थानाध्यक्ष भीमताल )*2-उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी *(विवेचक)*03. हे0का0 सुमित चौधरी 04. का0 संजय नेगी 05. का0 संजय साहनी 06 का0 अरविन्द सिंह राणा 07 का0 प्रकाश चन्द्र 08 का0 राहुल राणा

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement