(मुखानी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का नैनीताल पुलिस ने किया खुलासाचोरी के माल के साथ 02 युवकों को किया गिरफ्तार)

Advertisement

दिनांक 09/12/23 को थाना हाजा पर प्रवीण सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी भगवानपुर की लिखित तहरीर पर मुकदमा FIR NO-310/23 धारा-380/411 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना उ0नि0 सुनील गोस्वामी द्वारा सम्पादित की जा रही थी।
उक्त घटना व FIR के कुशल अनावरण हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी द्वारा टीमों का गठन कर क्षेत्राधिकारी सर्किल हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में
उ0नि0 सुनील गोस्वामी द्वारा मय पुलिस टीम के साथ लामाचौड़ चौराहे से कमलवागंजा की तरफ़ लगभग 100 मीटर अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी-
1-प्रशांत महाजन पुत्र प्रकाश निवासी शिव नगर गिरी ताल निकट, चीमा चौराहा कोतवाली काशीपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष
2- राजीव मेहरा पुत्र रमेश कुमार निवासी टॉफ़ेल बाद नियर कटोरा ताल पुलिस चौकी कोतवाली काशीपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष

बरामदा माल
एक बैग के अंदर 03 रिज़र्वेशन टिकट, 01 CD, चाबियों का 01 गुच्छा, 01 ID कार्ड, 01 मोबाइल चार्जर, एक हार्ड डिस्क, पाँच सौ रुपये के तीन नोट (कुल 1500 रुपया)

2- एक डिब्बे में एक टूटी चैन वाली घड़ी व 5 सौ रुपया के दो नोट (कुल-1000 रुपया) बरामद किये गये।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील गोस्वामीकॉन्स्टेबल कुन्दन सिंहकॉन्स्टेबल महबूब अली
महिला कांस्टेबल निर्मला नेगी थे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement