जैव अपशिष्ट प्रबन्धन अधिनियम 2016 के तहत प्रत्येक अस्पताल कर्मी को किया जायेगा प्रशिक्षित.सोबन् सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोडा के बेस अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों को अस्पताल के कूडे के निपटान के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है . प्रशिक्षण में पर्यावरण मित्र, वार्ड ब्वाय, वार्ड आया, नर्सिंग अधिकारी, टेकनिशियन समेत चिकित्सकों एवम समस्त अस्पताल कर्मियों का संवेदनीकरण किया जाना है , जिसके लिए 25 -25 के मिश्रित बैच बनाकर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा.आज नर्सिंग अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ के पहले बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार द्वारा किया गया.उन्होंने अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट के श्रेणीवार विभाजन एवम इसके महत्व पर जानकारी प्रदान की.माईक्रो बायोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रियंका शर्मा, और डॉ विक्रांत नेगी ने प्रतिभागियों को जैव अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए जरूरी जानकारी दी गई, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के हेम बहुगुणा ने अधिनियम के कानूनी एवम सामाजिक पक्षों के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की.नोडल प्रशासनिक अधिकारी डॉ अनिल पांडे ने चिकित्सालय में बायो मेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट के नियमो का शत प्रतिशत पालन किये जाने को निर्देशित किया.प्रशिक्षण में संगीता, अंजलि, हिमांशु कुमार, नीमा तिवारी, चंद्रा टम्टा, लीना मसीह, प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे.

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement