( शिवालयों में देर शाम तक रही भक्त जनों की भीड़)

अल्मोड़ा में आज शिव रात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया।ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अलमोडा़ सहित अनेक मंदिरों में,शिवालयों में देर शाम तक भक्त जनों की भीड़ रही।प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा अल्मोड़ा द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर अल्मोड़ा में संस्था के केंद्र खजांची मोहल्ला से चौहान पाटा, मिलन चौक,लाला बाजार होते हुए रत्नेश्वर शिव मंदिर तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
संस्था की मातायें अपने हाथों में नैतिक, आध्यात्मिक स्लोगन लेकर समाजोपयोगी नारे उच्चारित कर रहे थे।तत्पश्चात संस्था के सभी माताएं भाई और बहनें थाना बाजार में स्थित रत्नेश्वर शिव मंदिर में एकत्रित हुए तथा ज्ञान योग एवं आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शहर के अनेक नागरिकों ने ब्रह्माकुमारीज के इस आध्यात्मिक ज्ञान को बहुत ध्यान से समझा तथा इस ज्ञान की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में संस्था के सावित्री सांगा, बसंती, डा०जे सी दुर्गापाल, रजनी पंत,नीरू जोशी, कमला धपोला,अजय तिवारी,अमर सिंह नेगी,नेहा बनकोटी,जगदीश वर्मा, हर्ष कनवाल,पंकज चन्द्र, हेमेंद्र जोशी, गीता,मंजू जोशी, सुनीता पाण्डे,सुनीता वर्मा सम्मिलित रहे। उधर कालिका मंदिर खजांची मुहल्ले में भी पूजा अर्चना कीर्तन से शिवरात्रि पर्व मनाया गया देखिए वीडियो
