( तैयारी शुरू, स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व से शूटिंग चालू होगी। शरद ठाकुर)

Advertisement

नीब करौली महाराज के जीवन पर आधारित फिचर फिल्म की शुटिंग जल्द शुरू होगी। ” श्री बाबा नीब करौली महाराज” फिचर फिल्म के पटकथा लेखक, निर्देशक शरद सिंह ठाकुर ने एक भेंट वार्ता में बताया कि प्री प्रोडेक्शन, कास्टिंग व गीत तैयार हो चुके हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शूटिंग चालू की जा रही है।

शूटिंग का श्री गणेश प्रयागराज, नीब करौली, वृंदावन, कैंची धाम, व अलमोडा़ आस पास क्षेत्र में शुटिंग की जायेगी। नीब करोली महाराज के पोते का इस फिल्म में काफी सहयोग मिल रहा है, साथ ही भक्त जनों से भी नीब करोली महाराज की लीलाओं की जानकारी इकट्ठी की जा रही है। शरद ठाकुर का कहना है कि बाबा नीब करौली महाराज पर यह फिल्म विश्वस्तरीय अनूठी फिल्म होगी।

Advertisement
Ad Ad Ad