देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद पुलिस की कमान संभालते ही समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व होटल/ढाबों, रेस्टोरेण्टों व दुकानों में अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस द्वारा दिनांक- 13/01/2024 को चेकिंग के दौरान बासोट बाजार में दुकानदार केशव दत्त शर्मा को अपनी परचून दुकान में अवैध शराब रखकर बेचने व पिलाने पर उसके कब्जे से 14 पव्वे,02 अद्धे अंग्रेजी शराब व 11 बीयर केन बरामद व पिलाने के गिलास के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त-*केशव दत्त शर्मा उम्र 39 वर्ष पुत्र लीलाधर शर्मा निवासी बासोट भतरौजखान *पुलिस टीम-* 1-अपर उ0नि0 श्री राम सिंह, थाना भतरौजखान 2-हे0कानि0 श्री मोहन सिंह, थाना भतरौजखान3-म0का0 सुश्री मीनू,थाना भतरौजखान