मेडिकल कालेज अल्मोडा के नेत्र रोग विभाग की टीम ने की 133 मरीजों की आँखों की जाँच की। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवम् शोध संस्थान अल्मोडा एवम् कल्याणिका धर्मार्थ चिकित्सालय डोल के संयुक्त तत्वाधान में डोल में हुए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 133 मरीजों की आँखों की जाँच की गयी।
जिसमे 15 लोगोंमे,मोतियाबिंद , 1 एन एल डी ब्लॉक, 3 में भैन्गापन, और 63 लोगो की नज़र की जाँच की गयी। जिन्हे बाद में श्री कल्यानिका धर्मार्थ चिकित्सालय डोल द्वारा निशुल्क चश्मे वितरित किये जायेंगे।
नेत्र विज्ञान विभाग, राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोडा के विभागाध्यक्ष डॉ एस दासगुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत समुदाय के अधिकतम लोगो तक चिकित्सा सुविधा पहुचाने के लिए डोल आश्रम के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया गया, शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रुचिका जोशी, डॉ हिमानी जेलखानी, जे आर चिंतन पंचपाल, कैंप कोओर्डिनेटर हेम बहुगुणा मौजूद रहे, वहीं श्री कल्यानिका चिकित्सालय डोल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ मंजरी तिवारी के निर्देशन और डॉ मनोज गिरी के नेतृत्व में फार्मासिस्ट मनीष तिवारी, लैब टेकनिशियन दीपक तिवारी , संजना पलड़िया, विजय जोशी, नवल रावत, पार्थ बहुगुणा आदि ने सहयोग किया।