(आगामी 22 सितंबर को विपिन त्रिपाठी कुमाऊं इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट में स्वास्थ, समाज कल्याण विभाग, न्याय विभाग, जिला प्रशासन व अन्य विभागों द्वारा जनता को लाभ दिलाया जायेगा, साथ ही चिकित्सा कैम्प लगाया जायेगा शिविर में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गण की भी गरिमा मय उपस्थिति रहेगी।)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के अध्यक्ष जिला जज श्रीकांत पांडेय ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा आगामी २२ सितंबर को विपिन त्रिपाठी कुमाऊं इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट में एक बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा जनता को कानूनी जानकारी दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त शिविर में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जायेगा। समाज कल्याण विभाग द्वारा विकलांग समुदाय को बैसाखी, कान मशीन, व्हील चेयर, आदि उपकरण निःशुल्क दिये जायेंगे, तथा प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे।
साथ ही अनेक विभाग द्वारा स्टाल लगाए जायेंगे।इस बहुउद्देशीय शिविर में न्याय विभाग, से उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के न्यायमूर्ति, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी सहित अनेक गणमान्य विभूति अपनी उपस्थिति देंगे।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव सिनियर सिविल जज शचि शर्मा ने बताया कि शिविर हेतु व्यापक प्रचार प्रचार किया गया है, जनता से अपील है अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठायें।