नैनीताल पुलिस परिवार की ओर से सभी नैनीताल वासियों और उत्तराखंड की सम्मानित जनता को रंगों के पावन पर्व होली की ढेर सारी शुभकामनाएं💐🎊🎉होली के त्योहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किया गया है तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए डाइवर्जन प्लान भी लागू किया गया है।

Advertisement

अतः स्थानीय जनता एवम् पर्यटकों से निवेदन है कि कृपया रूट प्लान देखकर की अपनी यात्रा प्लान करें।त्योहार के दौरान नशे में वाहन चलाने तथा किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन न करें। किसी को भी अनावश्यक परेशान न करें तथा हुडदंग करने से बचें। आपकी सुरक्षा के लिए नैनीताल पुलिस तत्पर है। होली का यह त्योहार आप सभी के लिए मंगलमय रहे 💐🎊🎉

Advertisement
Ad Ad Ad