(७७ वर्ष से अधिक पुराना मंदिर, अयोध्या में राम मंदिर के पावन पर्व पर पूजा अर्चना के साथ होगा भंडारा)
गरमपानी(नैनीताल)। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे गरमपानी बाजार से लगता श्री राम मंदिर हैं। अब मंदिर को स्थापित हुए लंबा समय बीत चुका है। गरमपानी निवासी राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी और रमेश तिवारी बताते हैं। आजादी से पहले श्री राम,सीता,लक्ष्मण और हनुमान जी की पत्थर की मूर्तिया एक छोटी झोपड़ी थी।
उस दौरान धर्मदास महाराज श्री राम की पूजा अर्चना करते थे। उसके बाद मोहन मूर्ति महाराज ने मंदिर बनने पर अपने हाथों से श्रीराम,सीता,लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियों कों बनाकर कर विधि विधान और पूजा अर्चना से स्थापित किया गया। आज 77 साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद लोग मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं।
आगामी 22 जनवरी को श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम मंदिर में सजावट करने के साथ पुष्प मालाओं से श्री राम के मंदिर की मूर्तियों को सजाने के साथ विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद मंदिर में सुंदरकांड का पाठ के साथ श्रीराम ,सीता,लक्ष्मण और हनुमान की झांकी मंदिर में आयोजित कर श्री राम भजनों से मंदिर में गूजेगा। साथ ही भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरीत किया जायेगा।