(श्री श्री रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम ट्रस्ट एवम टीम कंप्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड ) के सहयोग से उत्तराखंड के अल्मोड़ा और नैनीताल जनपद के सत्रह(17) स्कूल में डिजिटल लिट्रेसी के तहत विगत दो वर्षों से कार्य कर रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र -छात्राओं को कंप्यूटर से जोड़ा जा रहा है। और निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है और साथ ही साइबर सुरक्षा के जागरूक किया जा रहा है। श्री श्री रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम ट्रस्ट ने उत्तराखंड के सत्रह(17) स्कूलों में ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता कराई गई | जिसमें डॉ लीलाधर भट्ट विवेकानन्द विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वाराहाट ने प्रथम स्थान और डुंगर सिंह बिष्ट आगर इन्टर कॉलेज टाण्डी पोखराड़ (नैनीताल) ने द्वितीय तथा विवेकानंद विद्या मंदिर बाड़ेछिना ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल की गरिमा को बढ़ाया। ( श्री श्री रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम ट्रस्ट) के प्रोग्राम मैनेजर -अंजू बाहरी सुपरवाइजर -श्याम सिंह मेहरा ट्रेनर -विवेक सुयाल ने विद्यालयों में जाकर पुरस्कार वितरण के साथ साथ कंप्यूटर शिक्षण एवम् साइबर सुरक्षा के प्रति वर्तमान परिवेश में बदलते परिदृश्य के बारे में समझाया।

Advertisement