अमरोहा : सिंगर पवनदीप राजन, जोकि इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता रहे और अपनी मधुर आवाज के लिए जाने हैं, एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा अमरोहा में उस वक्‍त हुआ वह जब वह उत्तराखंड से दिल्ली की तरफ जा रहे थे.

Advertisement

उनकी हेक्‍टर कार भी इस हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई. बताया जा रहा है कि पवनदीप और उसकी कार में सवार अन्‍य दो लोग भी बुरी तरह चोटिल हुए हैं और उनकी हालत को देखते हुए दिल्‍ली रेफर कर दिया गया है. आखिर यह हादसा कब और कैसे हुआ, चलिए जानते हैं।

दरअसल, सिंगर पवनदीप राजन अपने दो अन्‍य साथियों के साथ एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. वह थाना गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर थे. एमजी हेक्‍टर कार के जरिये वह उत्तराखंड से दिल्ली की तरफ से जा रहे थे.बताया जा रहा है कि इस दौरान अचानक उनके ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. उसी वक्‍त सामने की तरफ से केंटर था. यह हाइवे पर खड़ा हुआ था. जैसे ही गाड़ी चला रहे शख्‍स की नींद आई तो उसकी कार सामने खड़े केंटर में जा घुसी. इस हादसे में पवन दीप और उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisement
Ad Ad Ad