( एक माह तक चले इस कार्यक्रम में कुमाऊंनी एपड़ कला आदि की जानकारी दी,पचास से अधिक लोगों को प्रमाण पत्र दिये गये।)
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान , एसेंचर एवं निर्मला सोशल रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वाधान में ग्राम- डुंगसिल भीमताल, जिला नैनीताल में चार साप्ताहिक हैंडीक्राफ्ट (एपड़ आर्ट) फोटो फ्रेम प्रशिक्षण का समापन किया गया गया।
प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को कुमाऊनी एपड़ कलाके बारे में बताया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की चौकियो के बारे में, एपड़ द्वारा बनाए गए विभिन्न हैंडीक्राफ्ट उत्पाद जो कि आजकल मार्केट में प्रचलित है व फोटो फ्रेम आदि के बारे में बताया गया तथा विभिन्न प्रकार के हस्त निर्मित उत्पाद की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन निर्मला संस्था के कार्यक्रम कार्डिनेटर हेमा बिष्ट द्वारा किया गया। निर्मला संस्था के निदेशक एस० के० भटनागर द्वारा सभी मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया व यह भी बताया कि आज हमारे कुमाऊं के एपड़ की मांग बाहर विदेशों में भी है।
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के परियोजना अधिकारी समन्वयक बालकिशन जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कीव आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
ग्राम डुंगसिल भीमताल के ग्राम प्रधान मुन्ना लाल ने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है और तमाम स्वरोजगार कारक योजनाएं भी चला रही हैं उन्हें महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण में बढ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। और आगे काम के लिए प्रेरित किया। जिससे वह स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करके अपनी आर्थिक स्थिति को और बेहतर बना सकते हैं।
सभी उपस्थित प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए व सभी गाणमान्य सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।संस्था से हेमा बिष्ट दुष्यंत सिंह व 50 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया।