आपदा में
Advertisement
गरमपानी– आपदा से टूटी नहरों तथा पिछले कई वर्षों से बदहाल बड़ी नहरों रखरखाव के लिए आज लघु सिंचाई द्वारा गरमपानी खैरना तथा बेतालघाट की लघु सिंचाई के अंतर्गत आने वाले सिचाई नहरों का लघु सिंचाई के ए ई के एस कुल्याल द्वारा निरक्षण किया गया, जिसमे ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी द्वारा छड़ा खैरना तथा डोबा की सिचाई नहरों के बदहाल होने की जानकारी दी गयी, वही बेतालघाट के तिवारी गाँव मे भी लघु सिंचाई द्वारा बदहाल नहरों का निरिक्षण किया गया।
जिसमे के एस कुल्याल द्वारा बताया गया कि जल्द ही सभी नहरों के लिए एस्टीमेट तैयार करके बजट की स्वीकृत किया जाएगा, जिसमे बजट मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस दौरान ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी, मनोज पाण्डेय, हरीश बिष्ट, नंदन नैनवाल, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement