(अब पहाड़ के लोगों को नहीं लगाने पड़ेंगे बरेली, लखनऊ, दिल्ली के चक्कर )

अल्मोडा। अल्मोड़ा जनपद व आसपास के जनपदों के लोगों के एक सुखद समाचार आया है स्थानीय मेडिकल कॉलेज अलमोडा़ के कैंसर विभाग के डाक्टर राहुल सिंह ने बताया कि कैंसर रोगियों के इलाज के लिए महत्वपूर्ण कीमोथेरेपी को अब प्रदेश सरकार ने आयुष्मान योजनाओं ‌ में शामिल कर लिया है, अब कीमोथेरेपी की सुविधा के बड़े-बड़े शहर दिल्ली, लखनऊ, बरेली जाने की आवश्यकता नहीं है। यह सुविधा बेस चिकित्सालय, मैडिकल कालेज अलमोडा़ में चालू कर दी है।‌

इस इलाज से स्तनों के कैंसर, महिलाओं के अंडाशय, गले आदि के कैंसर रोग में फायदा होता है। राहुल सिंह ने बताया कि कैंसर रोगी इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा व जानकारी से ओ पी डी में उनसे सम कौन किया जा सकता है।

Advertisement