
पंचायत चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं ! पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित होने लगे हैं ! हाइकोर्ट के आदेश के बाद से कल दिनांक 14 जुलाई को दिन में 2 बजे से चुनाव चिन्ह आवंटित होने लगे हैं जो आज दिनांक 15 जुलाई तक आवंटित होंगे !
ग्राम पंचायत बारगल से प्रधान प्रत्याशी समाजसेवी गीता पाठक ने बताया उन्हें अनाज की बाली पहले नंबर का चुनाव चिन्ह मिला है ! उन्हें विश्वास है कि माँ अन्नपूर्णा का आशीर्वाद उनके साथ हैं जिससे उन्हें भारी मतों से जीत मिलेंगी !
पंचायत चुनाव में समाज सेवी , पिछले 8 वर्षों से अध्यापन कार्य , क्षेत्रीय श्री रामलीला मंचन, होली, भजन कीर्तन इत्यादि में अग्रणी भूमिका निभाने वाली गीता पाठक को मिल रहा जनता का आपार समर्थन ! गीता पाठक ने बताया कि पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी करना सभी का अधिकार है !
लेकिन विगत 8 वर्षों से वह एवं उनका परिवार समाज के सभी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करता आया हैं जिसका लाभ उन्हें अवश्य मिलेगा ! कोरोना काल में उनके द्वारा घर पर 1000 मास्क तैयार कर लोगों को वितरित किए गए! श्री रामलीला में सुनैना एवं पार्वती का किरदार निभाया गया !
श्री राम राम जी, नकुवा बुबु , एवं श्री नीब करौली महाराज जी के आशीर्वाद से वह क्षेत्र में घर घर जाकर आशीर्वाद मांगेगी !!
उन्होंने जनता से पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने का निवेदन किया !!


