
( जिला चिकित्सालय अलमोडा़ में स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाये प्रश्नों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक)
जन सरोकारों को लेकर समाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे की एकला चलो मेहनत रंग लायी है। संजय पांडे अलमोडा़ की चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं को उजागर करते आये है, आखिरकार चिकित्सा विभाग को झुकना पड़ा और उनके द्वारा उठाए गयी समस्या को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर सी पंत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करनी पड़ी।

जिसमें प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर हरीश चंद्र गड़कोटी, डाक्टर दीपांकर डैनियल और संजय पांडे उपस्थित रहे। बैठक में संजय पांडे द्वारा उठाए गये हर बिंदु पर चर्चा कर समाधान किया गया आखिरकार संजय पांडे संतुष्ट रहे।
उनके द्वारा उठाए गए बिन्दुओं में साफ सफाई, बाहर से दवाई न लिखना आप्रेशन आदि प्रमुख हैं।जिला चिकित्सालय प्रबंधन समिति में ऐसे ही जन सरोकारों से जुड़े समाजिक कार्यकर्ता को जोड़ने की आवश्यकता है।
देखिए पत्र जिला चिकित्सालय अलमोडा़ में स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाये प्रश्नों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक)


