( मतदान समय समाप्त होने के चंद मिनटों पहले अधिवक्ताओं की दिखी लम्बी कतार मतदान जारी , समाचार लिखे जाने तक मतदान प्रतिशत नब्बे प्रतिशत पार, तीन सौ पांच मतदाता के सापेक्ष दौ सौ तिहत्तर अधिवक्ताओं ने मतदान किया)
जिला बार एसोसिएशन अलमोडा़ को चंद घंटों के इंतजार के बाद नया अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मिल जायेगा। दोनों पदों में आमने-सामने की टक्कर है, चारों उम्मीदवार पूरी तरह आश्वस्त दिखते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि मतदान का प्रतिशत भी काफी बढ़ता नजर आ रहा है।
चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार अग्रवाल, गोविंद लाल वर्मा सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
चंद घंटों बाद अध्यक्ष पद हेतु गजेन्द्र और कविंद्र में से तथा उपाध्यक्ष में हरीश और कुदंन में से किसी एक एक को अध्यक्ष उपाध्यक्ष का खिताब मिल जायेगा तीन सौ पांच मतदाता के सापेक्ष दो सौ सत्तर मतदाताओं ने मतदान किया गया।






















